लॉर्ड्स के मैदान पर रविवार को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल में मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री के हिसाब से विजेता तय हुआ। मैच और सुपर ओवर को मिलाकर इंग्लैंड ने कुल 26 और न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगाईं। न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। अगर दोनों टीमें मैच और सुपर ओवर में बराबर बाउंड्री लगातीं, तो सुपर ओवर की हर गेंद पर बने रन के हिसाब से मैच का नतीजा निकलता।
इंग्लैंड के बराबर न्यूजीलैंड बाउंड्री लगाता तो सुपर ओवर की हर गेंद पर बने रन से नतीजा तय होता