आखिर कब मिलेगा न्याय

निर्भया के दोषियों की  फिर फांसी टली।  निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चारों दोषियों की फांसी पर पटियाला हाउस की एक अदालत ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है ।


                                           


दोषी पवन गुप्ता ,विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार सिंह के अधिवक्ता एपी सिंह ने कानून विकल्प शेष होने का हवाला देते हुए डेथ वारंट पर रोक लगाने के लिए अर्जी दायर की थी ।चौथी दोषी मुकेश ने सभी उपाय इस्तेमाल कर लिए हैं ।17 जनवरी को 1 फरवरी के लिए देअथवाररेंट  वारंट जारी हुआ था ।तिहाड़ जेल प्रशासन को आदेश दिया गया है कि शनिचर को प्रगति रिपोर्ट दाखिल करें सुनवाई में तिहार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि दोषी विनय को छोड़कर किसी की भी दया याचिका या अन्य कोई याचिका विचाराधीन नहीं है। लिहाजा उसे छोड़कर तीन अन्य को शनिवार सुबह फांसी दी जा सकती है।


मुकेश की अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने इसका विरोध किया निर्भया की मां ने दोषियों की फांसी टालने पर कहा कि दोषियों को जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम लगातार सिस्टम से प्रताड़ित हो रहे हैं। दोषियों के वकील मुझे चुनौती दे रहे हैं कि फांसी कभी नहीं होने देंगे