ऐसे बनाएं अपने घर को हरा

हरा-भरा और प्रकृति के करीब घर हर किसी को अच्छा लगता है, लेकिन कई बार जगह की कमी की वजह से यह संभव नहीं हो पाता है। हालांकि थोडी सी सूझबूझ और क्रिएटिविटी से आप कर जगह में भी लवसरत पर पौधों की वेहतरीन गिया सजा सकते हैशहरी लोगों को आउटडोर जगह की कमी हमेशा खलती है, क्योंकि लॉन का आनंद और खूबसूरती फ्लैटों में नहीं मिल पाती लेकिन इंडोर प्लांटेशन काफी हद तक आपके हरे-भरे घर के सपनों को पूरा कर सकता है इससे आप अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा लुक दे सकते हैं। इंडोर गार्डन से घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, कमरे को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलती है। ऐसे कई प्लांट्स हैं, जो इंडोर या फिर छाया में बेहतर रहते हैं, इन्हें अंदर ही रख सकते हैं वालकनी में सिंगल ऑर्किड या फिर हैंगिंग वास्केट से वेहतर लुक मिल सकता है। आपके घर में अगर रेलिंग है, तो विंडो वॉक्स फ्लावर प्लांट्स उस जगह की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। ऐसे पौधों का चयन करना ठीक रहता है, जिन्हें कम रखरखाव की जरूरत होड्राइंग रूम में पाम या रवर प्लांट को गमलों में लगाया जा सकता करने के साथ-साथ घर के इंटीरियर को भी नया है। पुराने गमलों को नया लुक अगर आप अपने पुराने गमले देखते हुए बोर हो गए हैं तो इन गमलों पर रेनबो, अम्ब्रेला, फनी रेनी सीन, जंगल आदि पेंट कर सकते हैं। इस नए लुक को पाकर वे देखने में बहुत ही अच्छे लगेंगे खूबसूरत पॉट का करें इस्तेमाल इंडोर गार्डनिंग के लिए बाजार म तरह – तरह के रंग-बिरंगे कंटेनर, पॉट एवं प्लांटर मिलते हैं। २ इनसे आप अपने घर को एवरग्रीन लुक दे सकते है। ऐसे बनाएं अपने घर को हरा-भरा इंडोर गार्डनिंग हरा-भरा और प्रकृति के करीवघर हर किसी को अच्छा लगता है।