स्कूलों को नए दिशा निर्देश

  नयी  शैक्षणिक सत्र में सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में किताबें यूनिफॉर्म नोटबुक बाकी शिकायतें आम होती हैं । जिनका प्रभाव बच्चे वह उनके माता-पिता पर होता है । 


                                     


शैक्षणिक सत्र 2021 में स्कूलों में इन शिकायतों की कमी व उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए बोर्ड ने मापदंड एवं न्यायालय के आदेश का पालन हो इसके लिए भोपाल के कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने संभाग के कलेक्टरों को पाठ्य पुस्तकों की सूची यूनिफॉर्म की जानकारी स्कूल के पोर्टल वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए । उन्होंने आदेश और बोर्ड के मापदंड  के अनुसार कार्रवाई करने के लिए भी कहा है । अगर कोई स्कूल इन बातों का पालन नहीं करेगा तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी । स्कूल परिसर से यूनिफॉर्म की बिक्री या किसी खास दुकान से किताबें खरीदने का कहता है ,तो शिकायत के बाद उसकी मान्यता तो समाप्त  होगी व एनओसी वापस लेने का प्रस्ताव संबंधित संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं लोक शिक्षण संचालनालय को भेजते  हुए   प्रस्ताव सीबीएसई को भेजा जाएगा।  कमिश्नर ने कहा कि नोटबुक फॉर्म, टाई , बेल्ट ,ब्लेजर आदि स्कूल के प्रसार एवं प्रचार हेतु वचन नहीं होना चाहिए ।  वहीं नए सत्र शुरू होने के 1 महीने पहले सूची चस्पा करनी होगी।