अभी बन रहा है 500 रुपए का पास, एक दिसंबर से दरें होगी कम

अभी बन रहा है 500 रुपए का पास, एक दिसंबर से दरें होगी कम फिर छात्रों को मिलेगा फिर छात्रों को मिलेगा 300 रुपए में सिटी बस पास


भोपाल। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की सिटी बसों का महापौर स्मार्ट पास अगले महिने से फिर से 300 रुपए प्रतिमाह में बनेगा। कम दरों पर बस पास एक दिसंबर से स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलने लगेगा। वर्तमान में यह पास 500 रुपए में बनता है। स्मार्ट पास के तहत बीसीएलएल द्वारा यात्रियों की कैटेगरी के हिसाब से किराए में सबसिडी का लाभ दिया जाता है कल बीसीएलएल की बोर्ड पास बैठक में महापौर व चेयरमैन आलोक शर्मा की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को मिश्रा . मंजूरी दी गई। वर्तमान में स्कूल, कॉलेज आर कोचिंग में पड़ने वाले 35 साल तक बीआरटीएस के विद्यार्थियों को 37.5 फीसदी तक सबसिडी मिल रही है। बीसीएलएल द्वारा गयासामान्य कैटेगरी के यात्रियों के स्मार्ट स्वीकृत पास के लिए 800 रुपए किराया तय है। जबकि, वर्तमान में विद्यार्थियों को मासिक पास बनवाने के लिए 500 रुपए बीआरटीएस खर्च करने पड़ रहे हैं। दिसंबर से 62.5 फीसदी सबसिडी मिलेगी, जिससे उन्हें पास बनवाने के लिए महज 300 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे बीसीएलएल डायरेक्टर मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग . पर उन्हें राहत दी गई है। आम जनता की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए बीआरटीएस कॉरीडोर में मुख्य जंक्शनों पर अंडर पास बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसे बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया। महापौर शर्मा द्वारा अंडर पास बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बता दें कि बैरागड़ में बीआरटीएस को हटाने को लेकर मांग उठ चुकी है। माना जा रहा है कि तोड़फोड़ न हो, इसके लिए अंडर पास बनाया जाएगा। न्यूमार्केट की तर्ज पर अंडर पास में निगम दुकानें बनाएगा। इससे निगम को आय होगी। साथ ही लोग एक तरफ से दूसरी तरफ सुरक्षित आवागमन हो सकेगा। बोर्ड बैठक में महापौर ने पुरानी लो-फ्लोर बसों में से दो बसों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल टॉयलेट के रूप में परिवर्तित करने का निर्देश दिया है। इन बसों को सार्वजनिक स्थानों पर भेजा जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए नए मार्ग-312 हलालपुरा से डोबरा तक बस संचालन का निर्णय लिया गया है, जो हलालपुर से लालघाटी, दाता कॉलोनी, एयरपोर्ट तिराहा, अब्बास नगर महावीर अस्पताल, गोदरमऊ, बायपास तिराहा तक सुविधा मिलेगी। बैठक में बीसीएलएल डायरेक्टर व एमआईसी. मेंबर केवल मिश्रा, निगम आयुक्त व एमडी विजय दत्ता, बीसीएलएल सीईओ पवन सिंह, नगरयंत्री ओपी भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।